Uttarakhand News….मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
Rishikesh News : ऋषिकेश। कांग्रेसजनों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर उत्तराखंड के लोगों को अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए उनका पुतला फूंककर अपना रोष जाहिर किया।
इस दौरान कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला और व कांग्रेस पार्षद दल के नेता देवेंद्र कुमार प्रजापति ने कहा कि विधानसभा सदन में जिस तरह से मंत्री अग्रवाल ने उत्तराखंड के लोगों को अपशब्द का प्रयोग किया गया, उससे राज्य का हर नागरिक शर्मिंदा है। कहा कि अग्रवाल सत्ता के नशे में चूर हो चुके हैं। कांग्रेस इसका पूरजोर विरोध और मंत्री अग्रवाल के इस्तीफा की मांग करती हैं।

मदन मोहन शर्मा और विवेक तिवारी ने कहा कि विधायक सत्ता की हनक में संयम भी खो चुके हैं। वह लगातार उत्तराखंड में रहने वाले लोगों के लिए असभ्य भाषा बोलने का काम करते आ रहे हैं। उन्हें मंत्री पद से हटाया जाना चाहिए।
प्रदर्शन में शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्रा, अरविन्द जैन, प्रदीप जैन, बीएस पयाल, राजेन्द्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, पार्षद सरोजिनी थपलियाल, मधु जोषी, उमा ओबेरॉय, मनीष जाटव, बृजभूषण बहुगुणा, गौरव यादव गोल्डी, ऋषि सिंघल, सौरभ वर्मा, जगजीत सिंह जग्गी, भूपेंद्र राणा, गजेन्द्र सिंह सजवान, हिमांशु जाटव, सुमित चौधरी, विक्रम वशिष्ठ, नवीन भट्ट, राजेश शाह, मधु मिश्रा, कार्तिक कुशवाह, आशीष कटारिया, नागेन्द्र सिंह, अमित जाटव, अक्षय जाटव, पुरंजय राजभर, मोहित कुमार आदि शामिल थे।