Pauri…..सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में चौपाल लगाकर सुनी गई ग्रामीणों की समस्याएं|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

DM Pauri पौड़ी जिलाधिकारी गढ़वाल के द्वारा लिए गए निर्देशों के परिपालन में विकास खंड कल्जीखाल के राजस्व ग्राम दिऊसा में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से आए कर्मचारियों द्वारा चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई जिसमें नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग पौड़ी को नामित किया गया था जिनकी उपस्थिति में चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया,

चौपाल में ग्रामीणों द्वारा सड़क, पेयजल,आवास, खाद्यान्न की समस्याओं से अवगत कराया प्रधान प्रशासक‌ रमेश चंद्र शाह ने बताया कि डांडा नागराजा पम्पिंग योजना से रानीगढ़ टैंक से बिछी लाइन विगत 6 माह से जलापूर्ति ठप चली आ रही है, वहीं जल संस्थान के अन्तर्गत असगढ़ दिऊसा पेयजल की नई लाइन संस्थान द्वारा बिछाई गई है लेकिन जलापूर्ति प्रभावित है लोनिवि से बगानीखाल से दिऊसा बहेडाखाल सड़क का डामरीकरण,आवास विहीन परिवारों का आवास योजना का लाभ मिलना, खाद्य आपूर्ति विभाग से शिकायत है कि कई कार्डधारकों को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं हो रहा है, जिला योजना के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा कराई गई घेरबाड़़ अधूरी हुई है उसे पूरा करने हेतु विभाग से अनुरोध किया गया है साथ ही पूर्व में प्रधान रमेश चंद्र शाह द्वारा सैनिक निदेशालय को शहीद स्मारक बनाए जाने का आग्रह किया गया था शहीद कृपाल सिंह रावत का स्मारक बनाए जाने पर भी चर्चा हुई। स्मारक बनाये जाने हेतु जमीन तलाशी जा रहा है जमीन उपलब्ध होने पर स्मारक का निर्माण कराया जाएगा,‌

ad12

राजस्व उपनिरीक्षक धजवीर सिंह चौहान ने किसान सम्मान निधि योजना के बारे में बताया और वनाग्नि की घटनाएं रोकने के लिए ग्रामीणों को जंगल व अपने खेतों में आग न लगाने, पकड़े जाने पर दंडात्मक कार्रवाई होने के सुझाव दिए। बैठक में अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई मुकेश दत्त, सहायक अभियंता लघु सिंचाई सतपुली बृजमोहन सिंह नेगी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी फुरकान अली, राजस्व उपनिरीक्षक धजवीर सिंह चौहान, जेई जल‌ संस्थान विवेक पंवार, शिक्षा विभाग से बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, कृषि न्याय पंचायत प्रभारी सहित ग्रामीणों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *