International Yoga Festival 2025 योग महोत्सव में स्थानीय योगाचार्यों, कलाकारों को करें शामिल|Click कर जानिये किसने कही ये बात
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
International Yoga Festival 2025 : देहरादून। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ऋषिकेश में 01 से 07 मार्च तक प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की तैयारियों और रूपरेखा को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान महाराज ने अधिकारियों को योग महोत्सव के दिव्य और भव्य आयोजन के लिए जरूरी निर्देश दिए।
गुरुवार को गढ़ी कैंट स्थित पर्यटन निदेशालय में मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की रुपरेखा, प्रबंधन और व्यवस्थाओं पर चर्चा की। कहा कि योग महोत्सव में योग, ध्यान, स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। महोत्सव में दुनिया के कई देशों से योगाचार्य प्रतिभाग करेंगे।
![](https://i0.wp.com/citylivetoday.com/wp-content/uploads/2025/02/image-78.png?resize=620%2C339&ssl=1)
उन्होंने कहा कि महोत्सव में हमें प्रमुख यौगिक क्रियाओं को सीखने का मौके के साथ ही संतों व योग गुरुओं का मार्गदर्शन भी मिलेगा। निर्देश दिए कि योग महोत्सव के आयोजन में स्थानीय कलाकारों और योग गुरुओं को भी प्राथमिकता से शामिल किया जाए।
इस अवसर पर पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे, एसीईओ अभिषेक रोहेला, जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा, विशेष कार्य अधिकारी सतीश बहुगुणा आदि मौजूद रहे।