Pauri Garhwal…. ” गेंद मेला ” यहां मनियारस्यूं पट्टी ने कब्जाई ” गिंदी “| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-सतपुली, जगमोहन डांगी


मकर संक्रांति यानि मकरैंण पर गढ़वाल क्षेत्र में गिंदी को लेकर जोर आजमाइश देखी गयी। जीत के लिये खूब जोर लगाया गया। अपने पौड़ी जनपद के विकासखंड कल्जीखाल में ऐसी जोर आजमाइश देखी गयी। यहां मनियारस्यूं पट्टी ने गिंदी कब्जाई। आइये आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं। ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी की यह खास रिपोर्ट।

मकर संक्रांति पर्व उत्तराखंड में ही नहीं देश दुनिया जहां भी उत्तराखंडी रहते मकर संक्रांति मकरैण मेला मनाते है।
लेकिन पौड़ी जनपद के कोटद्वार भाबर से लेकर मंडल मुख्यालय तक मकरैण कौथिग की धूम दिखाई दी इसी में से एक पौराणिक गेंद मेला आयोजन होता आदि शक्ति मां भुवनेश्वरी की पवित्र स्थली सांगुड़ा ( तिल्या), जो विकास खण्ड कल्जीखाल मनियारस्यूं पट्टी तलहटी पर पश्चिमी और पूर्वी नयार की अविरल धाराओं के ऊपर सुसज्जित ब्रह्मांड की मूल शक्ति, आदि शक्ति मां भुवनेश्वरी में गेंद मेला एवं जनकल्याण समिति मनियारस्यूं द्वारा आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गेंद मेला,रस्साकशी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया .


गेंद मेला समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रमुख माननीय श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि इस गेंद मेले की शुरुआत करीब 450 वर्ष पूर्व हुई थी जब लोग नमक लाने के लिए पैदल नजीबाबाद जाते थे और ढाकर लाते थे तब से इस आदि शक्ति मां भुवनेश्वरी मन्दिर की स्थापना और गिंदी कौथिग की शुरुआत मानी जाती है . वहीं दूसरी ओर रस्साकशी वर्ष 2009 से अनवरत रूप से पट्टी मनियारस्यूं एवम् पट्टी लंगूर की महिलाओं के 15-15 प्रतिभागियों के बीच खेला जाता है।

ad12


आज 14 जनवरी 2025 को आयोजन रस्साकशी में पट्टी लंगूर विजेता रही वही उपविजेता पट्टी मनियारस्यूं रही .
वहीं दूसरी ओर गिंदी प्रतिस्पर्धा में पट्टी मनियारस्यूं और पट्टी लंगूर के बीच घंटों संघर्षों के बाद पट्टी मनियारस्यूं विजेता और पट्टी लंगूर उप विजेता रहे। मेला का शुभारंभ विगत वर्षों की भांति आज भी मुख्य अतिथि प्रशासक क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल एवम् प्रशासक संगठन के अध्यक्ष माननीय प्रमुख श्री महेन्द्र सिंह राणा , प्रशासकध्प्रमुख क्षेत्र पंचायत कल्जीखाल माननीय श्रीमती बीना राणा रहे वही पहली बार अपने ही गृह क्षेत्र के स्थानीय मेले में विशिष्ठ अतिथि रहे अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार चन्द्र मोहन सिंह,अतिथि विशिष्ठ अतिथि सदस्य जिला पंचायत गढ़कोट माननीय श्री संजय डबराल रहे इस मौके मेले पर शांति व्यवस्था कायम रखने का जिम्मा संभाल रहे थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवारी,क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं गेंद मेला को सहयोग प्रदान करने वाले दिगमोहन नेगी लघु उद्योगपति विनोद नेगीराजस्व निरीक्षक राजीव घिल्डियाल,राउनि राकेश बिष्ट राउनि श्री दौलत सिंह, राउनि,पूरण सिंह चैहान, सोहन सिंह नेगी विधायक प्रतिनिधि मनोज नैथानी गेंद मेला समिति के उपाध्यक्ष गौरव पसबोला सचिव डॉ गिरीश चन्द्र नैथानी कोषाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र काला, अशोक रावत, गोविन्द सिंह रावत,ग्राम प्रधान बिलखेत श्रीमती सुमित्रा देवी, बीडीसी सदस्य देवेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह नेगी,मदन सिंह रावत,सुबोध नेगी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के बीच महिला मंगल दल ग्राम पंचाली ,महिला मंगल दल ग्राम बेडपाणी, महिला मंगल दल ग्राम मोलखण्डी धारी आदि ग्रामों की महिला मंगल दलों ने थड़िया ,चैंफला की पारम्परिक बेहतरीन प्रस्तुति दी .
वहीं दूसरी ओर ग्रीन पब्लिक स्कूल सतपुली के छात्र -छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया ग्रीन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राकेश डोबरियाल एवं प्रधानाचार्य संगीत बुड़ाकोटी के द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी
गेंद ग्राम कंदरोड़ा निवासी पूर्व सैनिक अर्जुन सिंह ने लाए
गेंद मेला वर्ष 2025 के गिंदी कौथिग मंच संचालन बालम सिंह राणा प्रवक्ता अंग्रेजी राइका पुरियाडांग द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *