Uttarakhand…निकाय चुनाव को लेकर ” हरीश रावत ” ने कह दी ये बड़ी बात|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

• एक दिन पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने भी किया कांग्रेस का प्रचार



ऋषिकेश। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव के प्रचार अभियान में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। कहा कि भाजपा सरकार ने निकायों के आरक्षण तय करने में मनमानी की है। जिसके चलते जनता के साथ ही भाजपा के भीतर भी रोष है। उन्होंने आमजन से कांग्रेस के पक्ष में वोट अपील भी की।

ad12



एक दिन पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने भी ऋषिकेश के विभिन्न वार्डों में कांग्र्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। शुक्रवार को पूर्व सीएम हरीश रावत भी प्रचार को ऋषिकेश पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय में पाटी्रजनों से चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की। रावत ने कहा कि दीपक जाटव युवा, शिक्षित और योग्य उम्मीदवार है। ऋषिकेश की जनता दीपक को नगर क्षेत्र क्षेत्र की विकास की उम्मीद और भविष्य की कांग्रेस नेता के तौर पर देख रही है।

उधर, मेयर उम्मीदवार प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने नगर क्षेत्र के वार्डों में स्वयं के साथ ही पार्षद प्रत्याशियो के लिए वोट अपील की। जनसभा में क्षेत्रवासियों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील। कहा, कांग्रेस जीत के बाद आमजन के साथ मिलकर ऋषिकेश नगर निगम को विकास के नए आयाम तक पहुंचाएगीं कहा हमारा मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों को गति देना है।

दीपक प्रताप जाटव ने आमजन को कांग्रेस के साथ ही अपने भावी एजेंडे से भी अवगत कराया। कहा कि हमारा उद्देश्य हमेशा जनता की सेवा करना रहा है। यह चुनाव केवल एक राजनीतिक प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि यह जनता के अधिकारों और उनके विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, जयेंद्र रमोला, राजपाल खरोला, संजय गुप्ता, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, रवि जैन, सिंह राज पोसवाल, सुभाष जखमोला, मनोज गुसाईं, राधा रमोला, दीपक गोनियाल, पंकज गुप्ता, राधा देवी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *