” दिल से बधाई “…दिल्ली के दिल में बसे ” डांगी “| ” कोश्यारी | के हाथों मिला सम्मान| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


गौं-गुठ्यार की बुलंद आवाज ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी नेतानगरी को आइना दिखा रहे हैं। जिन खैरी यानि दिक्कतों को नेता जी नहीं देखते उनका अपने डांगी देखते भी हैं और महसूस भी करते हैें। पैनी पत्रकारिता के जरिये प्रशसन व नेतानगरी की गहरी नींद को तोड़ने वाले अपने जगमोहन डांगी अपने मिशन लगातार सक्रिय हैं। डांगी के कार्य को सराहा भी जा रहा है और डांगी कहते हैं कि अभी गौं-गुठ्यार के बंद किस्मत के ताले खोलने बाकी है। डांगी को समय-समय पर सम्मानित भी किया जाता रहा है। इस बार दिल्ली में अपने डांगी फिर सम्मानित हुये हैं। सिटी लाइव टुडे मीडिया हाउस की ओर से बहुत-बहुत बधाई। लगे रहे डांगी जी हम आपके साथ हैं। अपने जगमोहन डांगी को जनपक्षीय पत्रकारिता के लिये 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन ने भी सम्मानित किया था।

अपने जगमोहन डांगी ग्रामीण पत्रकारिता के पर्याय बन चुके हैं। पौड़ी जिले विकास खंड कल्जीखाल ग्राम डांगी पट्टी मनियारस्यूं निवासी जगमोहन डांगी पौड़ी जनपद के सूदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों गांव गांव जाकर। जीरो ग्राउंड पर जाकर आम आदमी की आवाज बनकर पत्रकारिता के माध्यम से उनकी आवाज को जन जन तक पहुंचाने और गांव गुठियार की खबरों को खोज खोज कर लाने के लिए एक बार फिर 3 जनवरी को दिल्ली प्रेस क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली में अमर संदेश समाचार पत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम उत्तराखंड उत्सव पर ग्रामीण पत्रकारिता लिए सम्मानित किया गया

ad12

यह सम्मान उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र माननीय भगत सिंह कोश्यारी के हाथों दिया गया उन्होंने यह सम्मान पाने पर सभी मीडिया साथियों एवं शुभचिंतकों, मित्रों का विशेष आभार एवं धन्यवाद। उन्होंने कहा की इस अवसर पर मुझे बहुत से मीडिया की जानी मानी हस्तियों से मिलने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा जब राज्य आंदोलन की मांग चर्म पर था तो उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत दिल्ली एनसीआर एक मात्र गढ़वाली भाषा में प्रकाशित सप्ताहिक समाचार पत्र छुयाल से की थी उस दौरान भी पर्वतीय सांस्कृतिक कला मंच संस्था संस्थापक मोहन उप्रेती की स्मृति में आयोजन होने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *