Angels Academy @ चित्रकला प्रतियोगिता में होनहारों ने दिखाया हुनर| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव, हरिद्वार


The Angels Academy एंजेल्स अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लक्ष्मी विहार बहादराबाद हरिद्वार में आयोजित परीक्षा पर चर्चा के अंतर्गत एग्जाम वॉरियर्स थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता में होनहार छात्रों ने अपने हुनर का लौहा मनवाया। इस प्रतियोगिता में कुल 12 स्कूलों के 700 छात्रों ने भाग लिया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में 12 विद्यालयों के लगभग 700 बच्चों ने प्रतिभाग किया। एंजेल्स एकेडमी स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा जैस्मिन कुंदा प्रथम स्थान, स्प्रिंगफील्ड स्कूल कक्षा 11वीं की छात्रा संस्कृतिचौहान,ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज धीरवाली की कक्षा 11वीं की छात्रा अर्शी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में कृपाल कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल,होली गंगेश पब्लिक स्कूल,बाल सदन स्कूल, उदयश्वर पब्लिक स्कूल, ऑक्सफोर्ड स्कूल, मां सरस्वती पब्लिक स्कूल, GGIC धीरवाली,श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल,नेचर इंटरनेशनल, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2, स्प्रिंग फील्ड स्कूल व एंजेल्स अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सांसद लोकसभा हरिद्वार व आदेश चौहान,विधायक रानीपुर बीएचएल, संदीप गोयल जिला अध्यक्ष (भाजपा), आशु चौधरी जिला महामंत्री (भाजपा), आशुतोष शर्मा जिला महामंत्री (भाजपा), के के गुप्ता (मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार),नरेश हलदयानी (जिला शिक्षा अधिकारी हरिद्वार), रीता चमोली प्रदेश मंत्री (भाजपा), नोडल अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, व एंजेलस अकादमी कि डायरेक्टर/प्रधानाचार्या रश्मि चौहान,ने दीप प्रज्वलित कर की।


इस चित्रकला प्रतियोगिता में 12 विद्यालयों के लगभग 700 बच्चों ने प्रतिभाग किया। एंजेल्स एकेडमी स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा जैस्मिन कुंदा प्रथम स्थान, स्प्रिंगफील्ड स्कूल कक्षा 11वीं की छात्रा संस्कृति चैहान ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज धीरवाली की कक्षा 11वीं की छात्रा अर्शी तृतीय स्थान पर रही।

मुख्य अतिथि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय नरेंद्र मोदी जी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों से सीधा संपर्क करते हैं। मोदी जी के प्रोग्राम परीक्षा पर चर्चा को आगे बढ़ाते हुए निशंक ने बच्चों से परीक्षा से संबंधित सवाल किए और उत्तर देने पर बच्चों को पुरस्कार के रूप में धनराशि दी। उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान,ने सभी बच्चों को आत्मविश्वास व बिना डरे परीक्षा देने को कहा। प्रधानाचार्य रश्मि चौहान ने बच्चों को कहा कि ‘‘मन में तय कर लीजिए की परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है और पहले भी हम कई बार परीक्षा दे चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि कभी-कभी आप खुद का भी एग्जाम ले अपनी तैयारियों पर मंथन करें,रिप्ले करने की आदत बनाएं इससे आपको नव दृष्टि मिलेगी।


कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान बच्चों से कहा कि परीक्षा हमारे जीवन का एक हिस्सा है जिसे हमें पार करके ऊंची बुलंदियों तक पहुंचना है और साथ ही पढ़ाई के अलावा खेल-कूद के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम की संचालिका मनी अरोड़ा ने भी इस कार्यक्रम में अहम रोल निभाया।

ad12

इस अवसर पर स्कूल के उप-प्रधानाचार्य बद्री प्रसाद उपाध्याय, स्कूल कि कोऑर्डिनेटर पूनम चौहान,, स्कूल काउंसलर विश्ववेंदु सिंह चौहान,,रवि चैहान,हरमनप्रीत कौर, अनु पठानिया लिपी गुप्ता, अनीता, दीपिका शर्मा, भारती कश्यप, प्रभा सिंघानिया,रेनू शर्मा, निधि चौहान, प्रशांत, आलोकभूषण, आशीष जैन,संजीव शर्मा, राजीव कुमार,पवन, श्वेता, मनोज कुमार प्रियंका धीमान,गीतिका, मीनाक्षी शर्मा,नीरू,सुमन,रुचि, स्वाति चौधरी, दीपिका कुकरेती,चंद्रिका अरोरा, हिमांशु रावत,सचिन वर्मा, हेमलता,प्रियंका खरे, आदित्य कुमार, सोनाली सूर्य,सपना,रूबी,दीप्ति, अपर्णा,आंचल, संगीता प्रसाद,शिव कला,कविता चौहान,, सरिता धनकर,निर्मला शर्मा, रजनी रावत,पारुल,गरिमा नाथ,संध्या शर्मा, कृष्णा शामिल रहे स प्रतियोगिता का संचालन कला शिक्षिका प्रियंका खरे,आदित्य तथा सोनाली सूर्य ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *