Laldhang News…पत्रकार संजय अग्रवाल को मातृशोक| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
पत्रकार संजय अग्रवाल की माता सुमन अग्रवाल का निधन हो गया। सुमन अग्रवाल 75 साल की थीं और बीमार चल रहीं थीं। उनके निधन पर तमाम पत्रकार संगठनों, राजनीतिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
सुमन अग्रवाल के पार्थिक शव का अंतिम संस्कार हरिद्वार स्थित चंडीघाट श्मशान घाट पर किया गया। लालढांग और हरिद्वार के तमाम पत्रकारों ने संजय अग्रवाल का ढांढस बंधाया। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की है।