Haridwar News…पूर्णाहुति यज्ञ के साथ श्रीमद्भगवद्गीता महोत्सव सम्पन्न|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-पौड़ी गढ़वाल

हरिद्वार। अध्यात्म चेतना संघ, हरिद्वार द्वारा शुभारंभ पॉइंट, आर्य नगर के सभागार में आयोजित, विराट श्रीमद्भगवद्गीता महोत्सव-2024 आज पूर्णाहुति यज्ञ तथा भंडारा-प्रसाद के साथ सम्पन्न हो गया। श्रद्धा-भक्ति, उल्लास तथा उत्साह के साथ हुए इस यज्ञ में सप्त-दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के मुख्य यजमान पं. गणेश शर्मा तथा श्रीमती निकिता शर्मा के साथ-साथ सभी यजमानों तथा उपस्थित श्रद्धालुओं ने इस यज्ञ में अपनी-अपनी आहुतियाँ देकर देश-दुनिया के लिये मंगलकामनाएँ कीं।


     अध्यात्म चेतना संघ के मीडिया प्रभारी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अरुण कुमार पाठक ने बताया कि इस वर्ष संस्था के दो दशक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, इस समारोह को एक दिन के स्थान पर आठ दिवसीय स्वरूप प्रदान किया गया था। इसके अन्तर्गत कथा व्यास तथा संस्था के संस्थापक आचार्य करुणेश मिश्र की श्रीमद्भागवत कथा, संत समागम, आध्यात्मिक काव्य संध्या, गीता रत्न व हरिद्वार गौरव सम्मान प्रदान किये जाने के साथ-साथ संस्था द्वारा नवम्बर में आयोजित श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया, जिसमें डीपीएस, रानीपुर के विद्यार्थियों- लोहित, आराध्या अनेजा व खुशी विरमानी के प्रथम तीन स्थानों पर कब्जा करते हुए क्रमश:₹11000, ₹5000 तथा ₹3000 के नकद पुरस्कार जीते। इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश के राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त श्री विनय रोहिला सहित समाज के सभी क्षेत्रों से अनेक विभूतियों का आगमन हुआ।

ad12


       आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, शिक्षाविद् प्रो. सुनील कुमार बत्रा, विश्व चैम्पियनशिप पावरलिफ्टर संगीता राणा, कवियित्री कंचन प्रभा गौतम, भूपेन्द्र कुमार गौड़, अरुण कुमार पाठक, विशाल शर्मा, राखी धवन, अर्चना तिवारी, अशोक सरदार, रविन्द्र सिंघल, संगीत गुप्ता, आभा गुप्ता, रश्मि धीमान, विकास शर्मा, योगेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *