Laldhang News…प्यास बुझाने का पानी के पड़े ” लाले “| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
मौसम बेईमान हो रहा है और बारिश भी हो रही है लेकिन यहां पानी के लाले पड़े हुये हैं। आलम यह है कि पीने को पानी नसीब नहीं हो रहा है। कहानी हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र की है।
लालढांग मेंशुक्रवार शाम से पेयजल आपूर्ति ठप्प हो गई।लालढांग जल संस्थान की टँकी का मोटर खराब होने के कारण लालढांग ,मोल्हापुरी, आदर्श नगर, नयागांव में पीने के पानी का संकट पैदा हो गया हैं
शुक्रवार को मोटर खराव होने के कारण मोटर को निकाल कर रिपेयर करने के लिए हरिद्वार भेजा गया हैं।पानी न आने से गांव के लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा।शनिवार को भी पानी की आपूर्ति नही हो पाई।जल संस्थान के अवर अभियंता दीपक भट्ट ने बताया कि नलकूप का मोटर को फिट करने का काम चल रहा है।शनिवार शाम तक पानी की आपूर्ति कर दी जाएगी।