uttrakhand| सात जनपदों में भारी बारिश का रेड अलर्ट| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

CITY LIVE TODAY. MEDIA HOUSE

मौसम विज्ञान विभाग ने 19 जुलाई से राज्य के सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर राहत एवं बचाव कार्यों की दिशा.निर्देश जारी किए गए हैं।
मौसम विभाग ने 19 जुलाई को उत्तराखंड के सात जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर, हरिद्वार में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य के शेष जिलों में भी कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है।

रेड अलर्ट के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर मध्यम से बड़े भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़कों, राजमार्गों में अवरोध, कटाव, कुछ स्थानों पर नालों और नदियों के जल स्तर में अचानक वृद्धि, निचले इलाकों में जल भराव होने की आशंका जताई गई है। जुलाई महीने का यह दूसरा रेड अलर्ट है।

ad12

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के संयुक्त सचिव एवं ड्यूटी ऑफिसर जयलाल शर्मा की ओर से जिलों को जारी पत्र में कहा गया है कि संभावित आपातकालीन स्थिति को देखते हुए प्रत्येक स्तर पर सावधानी, सुरक्षा और आवागमन में नियंत्रण बरता जाए। सभी विभागों तथा संबंधित अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया। संबंधित विभागों में पहले ही छुट्टी पर वैन लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *