Uttarakhand News…निकाय चुनाव से पहले आप के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ये क्या कह डाला| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


निकाय चुनाव से पहले आप के उपाध्यक्ष आर्यन राठौर ने कुछ ऐसा कहा है जिसकी चर्चा खूब होने लगी है। सर्द मौसम में चुनाव की सरगर्मीं के बीच आप उपाध्यक्ष आर्यन राठौर के इस बयान के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। बहरहाल, आप के प्रदेश उपाध्यक्ष के बयान से रू-ब-रू कराते हैं। इसके मायने और सियासी मायने आप भी अपने हिसाब से निकाल लीजियेगा।
मीडिया को जारी बयान में आप के प्रदेश उपाध्यक्ष कुछ इस तरह से ये कहा है।

हरिद्वार नगर निगम के चुनावों में देश की दो राष्ट्रिय पार्टियों में निगम पार्षदों की टिकटों के बाजार लगने की खबरे मिल रही है। कांग्रेस पार्टी के कुछ बड़े नेता अपने प्रियजनों को बीजेपी से टिकट दिलाने के लिए संपर्क साधे हुए है तो बीजेपी भी अपने पार्षदों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस पर अपने मन मुताबिक टिकट बंटवाने के खेल में शामिल दिखाई दे रही है। कांग्रेस के पार्षद टिकटार्थी, पार्टी की महानगर कांग्रेस कमेटी पर टिकटों की खरीद फरोख्त करने के आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल रहे है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता हरीश रावत का एक पुराना बयान याद आ जाता है , जब उन्होंने हरिद्वार के मनसा देवी उड़नखटोले में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में कहा था की ष्कद्दू कटा और सब में बंटाष्।

अब जब पार्षदों की टिकटे पैसे में खरीदी बेचीं जा रही है तो ऐसे पार्षद जब जनता के वोट से चुनकर निगम में पहुंचेंगे तो उनसे भ्रष्टाचार के आलावा और किस अच्छे काम की उम्मीद की जा सकती है ? जब हरीश रावत ने उषा ब्रेको मामले में कद्दू कटा और सब में बटा कहा था तब हरिद्वार में मेयर तो कांग्रेस का था और बोर्ड बीजेपी का था। अब दोनों पार्टियां फिर से एक दूसरे के हितों के साधने में एक दूसरे का सहयोग करती दिख रही है।

ad12

ऐसे समय पर मैं हरिद्वार की सम्मानित और ईमानदार जनता को यह कहना चाहता हूं और अनुरोध करता हूँ कि आप आम आदमी पार्टी से जुड़े। और इन दोनों पार्टियों के भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए आम आदमी पार्टी को चुने। हरिद्वार के प्रबुद्ध और सम्मानित नागरिकों से अनुरोध है की वो आगे आये और आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़े। ताकि हम सब मिलकर ईमानदारी से आपके और हमारे सपनों का हरिद्वार बना सकें। इसके लिए हरिद्वार के सभी ईमानदार और सम्मानित साथियों का स्वागत है। आइये हम सब मिलकर भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति की शुरुआत करें और एक ईमानदार लोगो का निगम बोर्ड बनाने का प्रयास करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *