” उत्तराखंड के गांधी ” को याद किया| Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
नारसन।राजकीय प्राथमिक विद्यालय व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झबरेड़ी कलां के प्रांगण में लोक संस्कृति दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। उत्तराखंड के गांधी श्री इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती के शुभ अवसर पर लक्ष्य एंटरप्राइजेज इंडिया के द्वारा सभी 138 विद्यार्थियों को स्वेटर (जर्सी) वितरण किया गया। विद्यालय में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर पायल, तनु, प्रीति को निबंध प्रतियोगिता तथा अंश, वंश व अभिजीत ,को ड्राइंग प्रतियोगिता में पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष भोज (हलवा, पूरी, मटर- पनीर, कद्दू ,चावल, रायता आदि) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में लक्ष्य अरोड़ा (डायरेक्टर लक्ष्य एंटरप्राइजेज इंडिया भगवानपुर) अनिल शर्मा, सचिन झबरेड़ी , रजनीश कुमार (प्रधान ग्राम) एस एम सी अध्यक्ष श्रीमती नीलम देवी व अनूप कुमार , तरुण कुमार (प्रधानाध्यापक) श्रीमती मंजू चौहान ,श्रीमती गिजाला परवीन, नीरज कुमार शर्मा श्रीमती शिखा त्यागी , अंकुश पवार, श्रीमती मीना देवी, श्रीमती मौसम देवी, श्रीमती कमलेश देवी, श्रीमती नीलम देवी आदि सहित विद्यार्थियों के अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर ठाट सिंह (प्रधानाध्यापक) ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।