Haridwar News… ” गंगा की गोद ” में ” गंगा रक्षा ” के लिये जन-जागरण| यहां हुआ Seminar | Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार


गंगा की गोद हरिद्वार में एक बार फिर गंगा रक्षा के लिये जन-जागरण हुआ है। इसके साथ ही गंगा की स्वच्छता बनाये रखने के लिये आमजन से आगे आने का आह्वान किया गया। मौका था पुरुषार्थ आश्रम सेवा ट्रस्ट की ओर ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी ) की ओर से आयोजित बेहद खास कार्यक्रम का। आइये आपको इस कार्यक्रम से रू-ब-रू कराते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुरुषार्थ आश्रम सेवा ट्रस्ट की ओर ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी ) के सहयोग से भारतमाता पुरम, भूपतवाला, हरिद्वार में स्वच्छ भारत – स्वच्छ गंगा विषय पर एक सफल सेमीनार नमामि गंगा मिशन के तहत आयोजित की गयी । यह सेमीनार स्वच्छ भारत, स्वच्छ गंगा की जागरूकता हेतु रखी गयी।

पुरुषार्थ आश्रम के पीठाधीश्वर महामनीषी स्वामी निरंजन जी ने कहा कि गंगा तभी बचेगी जब हम जिस तरह से अपनी माँ को माँ मानकर उनकी सेवा करते हैं उसी तरह से माँ गंगा की सेवा करें, यह हम सबका संकल्प और कर्तव्य होना चाहिए । उन्होंने बताया कि पुरुषार्थ आश्रम सेवा ट्रस्ट गंगा से गंगा सागर तक मां गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा। विदित शर्मा – बीजेपी हरिद्वार जिले के महामंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि मां गंगा को स्वच्छ बनाने में सर्वप्रथम हमें स्वयं जागरूक होना पड़ेगा तभी हम दूसरे को जागरूक कर सकेंगे।

ad12

पुरुषार्थ आश्रम सेवा ट्रस्ट और व्छळब् के द्वारा आयोजित इस सेमिनार में उपस्थित सभी लोगों ने माँ गंगा को स्वच्छ रखने हेतु शपथ ली। कार्यक्रम में उन्नत भारत के अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने सरकार से गंगा सेवक बनाने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने की मांग रखी। इस कार्यक्रम में दुर्गा सिंह भण्डारी, पूर्व अधिकारी, ओएनजीसी, संदीप दुबे, अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, सुनीता शर्मा -नि० पार्षद , वार्ड नं० 2, विदित शर्मा – बीजेपी हरिद्वार जिले के महामंत्री , समाजसेविका ज्योति पाण्डेय, लोकगायिका एवं समाज सेविका सीमा मैंदोला, रवि मैंदोला मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *