Weather Uttarakhand…क्रिसमस & New Year से पहले ” ठंडा-ठंडा-कूल-कूल “|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड
मौसम बेहद सर्द है और आने वाले दिनों में मौसम और ज्यादा सर्द होगा। खासतौर पर क्रिसमस और नए साल से पहले उत्तराखंड में ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग का कमोबेश ऐसा ही मानना है। मौसम विभाग का कहना है कि क्रिमस और नये साल से पहले ही मौसम और ज्यादा सर्द होगा। ऐसे में सेहत का ख्याल रखने की नितांत आवश्यकता है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड बढ़ सकती है। कहने का मतलब यह है कि क्रिसमस और नये साल पर सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। चिकित्सकों ने भी सेहत का ख्याल रखने की सलाह दी है। चिकित्सकों का कहना है कि ठंड से बचें और ठंडी चीजों का सेवन करने से परहेज करें।