” बलिदान दिवस ” स्वामी श्रद्धानंद के आदर्शों पर चलने का संकल्प| CM धामी सहित कैबिनेट मंत्री शामिल, अभिनेता विवेक ओबरॉय भी पहुंचे| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


स्वामी श्रद्धानंद के 99 वें बलिदान दिवस मनाया जा रहा है। आध्यात्मिक चेतना एवं सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर दिव्य व भव्य कार्यक्रम में सर्द मौसम का असर बेअसर साबित होता दिख रहा है। यूं कहें कि सर्द मौसम का कोई असर इस दिव्य कार्यक्रम में नहीं हो रहा है। जंगल के बीच और गंगा तट के प्रतिष्ठित गुरूकुल में गंुजायमान वेद-ऋचाओं की दिव्य ध्वनि मन-मंदिर में नयी ऊर्जा का संचार कर रही हैं। समचार लिखे जाने तक यहां कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत उत्तराखंड शासन के तमाम कैबिनेट मंत्री, बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय शामिल हुये हैं। कार्यक्रम में गुरूकुल कांगड़ी विवि के मनोविज्ञान विभाग की पूरी टीम भी प्रतिभाग कर रही है। मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा अरूण कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मनोविज्ञान के छात्र भी शिरकत कर रहे रहे हैं। सभी के लिये यह मौका जीवन में नयी राह प्रशस्त करने वाला है।

वर्ष 1902 में बने गुरुकुल में सोमवार को 100 साल बाद हवन यज्ञ और समिधा के साथ सैकड़ो की संख्या में आर्य मनीषी आर्य उपासक पहुंचे। सभी ने इस परिसर में जंगल के बीच और गंगा तट के किनारे हवन यज्ञ किया। स्वामी श्रद्धानंद के 99 वें बलिदान दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत उत्तराखंड शासन के तमाम कैबिनेट मंत्री, बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय तक शामिल हैं।

सांसद डॉ सत्यपाल सैनी और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय परिवार की ओर से आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में हरिद्वार जिले के तमाम स्कूलों के बच्चे इस परिसर में हवन यज्ञ किया । उन्होंने स्वामी श्रद्धानंद के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त की।
इस मौके पर स्वामी श्रद्धानंद के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।

ad12


इस अवसर गुरूकुल कांगड़ी विवि और इससे जुड़े तमाम प्रकल्पों के साधक मौजूद रहे। मनोविज्ञान विभाग की खासी सक्रियता कार्यक्रम में दिखी। मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा अरूण कुमार, प्रो राकेश कुमार, डा मनोज कुमार चैाहान, डा नवीन पंत, डा दीपक कुमार समेत मनोविज्ञान विभाग के कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *