बोले महेेंद्र राणा कि अब फर्जी पाया गया कार्ड तो खैर नहीं| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल


विकास खण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में अपात्र परिवारों के राशन कार्ड जमा होने का सिलसिला जारी है। इस संबंध में ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा द्वारा अपात्र राशन कार्डांे को जमा करने की समीक्षा की गयी। अभी तक विकास खण्ड में 37 अन्त्योदय, राशन कार्ड 110 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, एवं 18 राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अपात्र व्यक्तियों द्वारा अपने राशन कार्ड जमा करा दिये गये हैं। कुल 165 राशन कार्ड सरेंडर किये गए हैं।

इस सम्बन्ध में सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ग्राम,विकास अधिकारियों एवं रोजगार सेवकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में सभी को अवगत करा दें कि जिन व्यक्तियों की मासिक आय रू.15000/-से अधिक है वे अपने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के राशन कार्ड जमा करवा दे, तथा जिन व्यक्तियों की वार्षिक आय 5 लाख से अधिक हो, वे भी अपना राज्य खाद्य सुरक्षा कार्ड जमा करवा दे, एवं अन्त्योदय गुलाबी कार्ड के लिए जिनकी मासिक आय रू 4000/-से अधिक है उन्हें भी अपना राशन कार्ड जमा करना अनिवार्य है। दिनांक 01. 06. 2022 से राशन कार्डो की जॉच का कार्य जॉच टीम द्वारा कराया जाएगा।इस जांच में जो भी अपात्र कार्ड धारक पाया जाएगा उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।

ad12


इस अवसर पर सज्जन सिह रावत, सहा0वि0अ0(पं) भूपेन्द्र सिह बिष्ट, पूर्ति निरीक्षक, मनमोहन सिह बिष्ट सेवा निवृत सहा0वि0अ0(पं) द्वारीखाल, मो0ताहिर ग्रा0पं0वि0अ0, श्री अर्जुन सिह नेगी, प्रधान संगठन अध्यक्ष, श्री नरेन्द्र गुसाँई कम्प्यूटर ऑपरेटर, राजेन्द्र डबराल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *