Pauri News… ” महेंद्र राणा ” का कज्जीखाल में स्वागत| Click कर जानिये किस दिन

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-पौड़ी गढ़वाल


पौड़ी राज्य सरकार द्वारा हाल ही में ब्लॉक प्रमुख व ग्राम प्रधानों को प्रशासक नियुक्त किया है, प्रदेश ब्लॉक प्रमुख प्रशासक संगठन के निर्विरोध अध्यक्ष चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर छाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह क्षेत्र कल्जीखाल में 18 दिसंबर को क्षेत्र की जनता द्वारा पुनः महेंद्र सिंह राणा का जोरदार स्वागत किया जाएगा,

ad12

जिसमें प्रशासक ब्लॉक प्रमुख बीना राणा भी शामिल होंगी। महेंद्र सिंह राणा ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल पौड़ी गढ़वाल से है क्षेत्र की जनता ने सरकार के इस फैसले पर आभार जताते हुए राणा का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर उनके स्वागत कार्यक्रम में जुट गए हैं, और खुशी जाहिर कर रहे हैं उनके स्वागत कार्यक्रम के लिए तैयारी शुरू हो गई है, कार्यक्रम में विकासखण्ड प्रशासन द्वारा नियुक्त प्रशासकों को शपथ दिलाई जाएगी। जिसमें क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, एनआरएलएम, रीप, ग्राम रोजगार सेवक, समस्त कार्यालय स्टाफ मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *