Uttarakhand में निकायों में अध्यक्षों के लिए आरक्षण अधिसूचना जारी|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड
Uttarakhand Nikay Chunav: सर्द होते मौसम के बीच सियासी माहौल गर्म होने लगा है। खबर है कि उत्तराखंड में निकायों में अध्यक्षों के लिए आरक्षण अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इसके साथ ही दावेदारों ने हर हाउस ही सही तैयारियों को जोर देने शुरू भी कर दिया है। हालांकि अभी खुलतौर पर कुछ खास नहीं है। Uttarakhand Nikay Chunav:
Uttarakhand Nikay Chunav: अपने उत्तराखंड में सरकारी मशीनरी ने निकाय चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। Uttarakhand Nikay Chunav: शनिवार को निकायों में अध्यक्षों के लिए आरक्षण अधिसूचना जारी हो गई हैं। बता दें कि, सभी जिलाधिकारी रविवार को नगर निगमों में पार्षद और नगर पालिका और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्यों के आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी करेंगे। दूसरी ओर, निदेशालय मेयर और अध्यक्षों के आरक्षण की अंतिम अधिूसचना जल्द जारी करेगा। अपर निदेशक शहरी विकास डॉ. ललित नारायण मिश्र ने सभी जिलाधिकारियों को शुक्रवार को एक पत्र भेजा। Uttarakhand Nikay Chunav:
कब लगेगी आचार संहिता Uttarakhand Nikay Chunav:
निकाय चुनावों की तैयारी जितनी तेजी से आगे बढ़ रही, उसको देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा कि राज्य निर्वाचन आयोग दिसंबर के आखिरी सप्ताह में आचार संहिता लागू कर देगा। जनवरी के दूसरे से तीसरे सप्ताह के बीच निकाय चुनाव होने का अनुमान है Uttarakhand Nikay Chunav: ।