SP चमोली व प्रदीप को मिली बड़ी जिम्मेदारी| click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संघ जनपद हरिद्वार की नयी जिला कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। अध्यक्ष समेत सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुये। एसपी चमोली को अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है जबकि प्रदीप मौर्य को जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है। इस मौके पर कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण पर भी मंथन हुआ और आंदोलन की आहट भी सुनायी दी।


दायित्य का क्रम प्रकार से सौंपा गया है। जिलाध्यक्ष एस पी चमोली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमारी, उपाध्यक्ष महिला ,ममता चौहान, निमिषा शर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष चौहान, जिला सचिव प्रदीप मौर्य, संयुक्त सचिव,महेश कुमार,संजीव जोशी, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, ऑडिटर जोगेंद्र यादव, संगठन सचिव ओम शिव भेदी, इत्यादि को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया, सभा में सर्वसम्मति से करतल ध्वनि से जे पी चाहर पूर्व जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश को संगठन का संरक्षक घोषित किया गया।


नवनिर्वाचित अध्यक्ष एस पी चमोली वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमारी, उपाध्यक्ष ममता चौहान, निमिषा शर्मा जिला सचिव प्रदीप मौर्य ने कहा कि कर्मचारियों की मांगे प्रोहत्साहन भत्ता, कुम्भ मेला भत्ता,वेतन विसंगति, कांवड़ मेला भत्ता, लेब टेक्नीशियन संगठन का पुनर्गठन शीघ्र किया जाये।

जनपद हरिद्वार के कर्मचारियों को हरिद्वार के मेलों को देखते हुए चारों धाम की ड्यूटी से मुक्त रखा जाए,
ऋषिकुल गुरुकुल के कर्मचारियों का वेतन आहरण कोषागार से कराया जाए,
आई पी एच एस मानकों में किसी भी संवर्ग के पद समाप्त न किये जायें

ad12


जल्द ही इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय, कुम्भ मेला अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया जायेगा जल्द ही मांगांे का निस्तारण न होने की दशा में आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा ।
बैठक में एस पी चमोली, जे पी चाहर, वीरेंद्र शर्मा, प्रमिला कपिल, राकेश अग्रवाल, ममता चौहान,बबीता गिरी, सुनीता आर्य, अजय रानी,निमिषा शर्मा, पवन कुमारी, गीता, हेमंती,रजनी,मंजू रावत, संजीव जोशी, शिवनारायण सिंह, राजेन्द्र तेश्वर, राकेश भँवर दिनेश नोटियाल, मुकेश कुमार,ओम शिव भेदी, जोगेंद्र यादव, प्रदीप मौर्य,अर्जुन कुमार, अमर सिंह नेगी, विजय आनंद,राजीव,संजीव जोशी इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *