Uttarakhand News…राफ्टिंग बेस स्टेशन से बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या|Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
देहरादून। केंद्र सरकार की ओर से पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना के अंतर्गत ऋषिकेश में आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन की मंजूरी पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि 100 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन में अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध मिलेंगी। इससे ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या में कई गुना इजाफा होगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलने के साथ आर्थिकी मजूबत होगी।
उनियाल ने कहा कि यह बेस स्टेशन अंतराष्ट्रीय र्स्पधाओं का केंद्र बनेगा। सीजन के दौरान मुनिकीरेती, तपोवन व आसपास क्षेत्रों में जाम की विकट स्थिति बनी रहती है। योजना के तहत अवस्थापना विकास कार्यों से पर्यटकों और स्थानीय लोगां को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। बड़ी संख्या में पर्यटक यहां योग, आध्यात्म, ट्रैकिंग, एडवेंचर गेम के हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे।