Doon News…क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल 2024 में शरीक हुये कन्या गुरूकुल के छात्र| ज्ञान के खजाने से बहुत कुछ सीखा| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-देहरादून


कन्या गुरुकुल परिसर, देहरादून के छात्रों ने हयात सेंट्रिक, देहरादून में क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल 2024 के दूसरे संस्करण में भाग लिया। अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित इस यात्रा का नेतृत्व डॉ. रीना वर्मा की देखरेख में शोध विद्वान इशिता भट्ट, सृष्टि मालकोटी और सैजासी रावत ने किया।



फेस्टिवल में प्रमुख पैनलिस्टों द्वारा ज्ञानवर्धक व्याख्यान सत्र प्रस्तुत किए गये। जिसमें अपराध लेखन की कला, चरित्र विकास और कहानी कहने के नैतिक पहलुओं की खोज की गई। लेखक बनने के इच्छुक छात्रों को चर्चायें बेहद प्रेरणादायक और व्यावहारिक लगीं।



छात्रों को साहित्यिक दुनिया की गहरी समझ हासिल करने के लिए लेखकों और उद्योग के पेशेवरों के साथ बातचीत करने का भी मौका मिला। इस अनुभव ने प्रतिभागियों में रचनात्मकता और जुनून जगाया, जिससे उन्हें अपराध कथा लेखन में अपनी आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए उपकरण उपलब्ध हुए।

ad12



​इस समृद्ध यात्रा ने कन्या गुरुकुल परिसर, देहरादून में साहित्यिक प्रतिभा को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *