सावधान….Online Shopping कहीं आपको Offline न कर दे| ये हैं Online Shopping Safety Tips|पुलकित सिंह नारंग की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-पुलकित सिंह नारंग-हरिद्वार
Online Shopping Safety Tips: जानकारों की मानें तो आजकल ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में काफी फ्रॉड भी हो रहा है. इसीलिए जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करें तो इन बातों का रखें खास ध्यान. नहीं तो हो जाएगा नुकसान।
Online Shopping Safety Tips: जानकारों की मानें तो भारत में एक समय था जब आपका कोई चीज खानी होती थी तो आपको रेस्टोरेंट या किसी फूड शॉप पर जाना होता था. आपको कपड़े खरीदने होते थे तब आपको घर के बाहर जाकर शॉपिंग करनी होती थी. लेकिन अब यह सभी काम ऑनलाइन हो जाते हैं. किसी को खाना खाना हो तो ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है. किसी को कोई कपड़े मांगने हो तो वह ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है.
जानकार बताते हैं कि अब लगभग सारे ही काम कर बैठे ऑनलाइन अपने फोन से किये जा सकते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग का चालान पिछले कुछ समय से भारत में काफी बढ़ गया है. हर एक व्यक्ति ऑनलाइन शॉपिंग को ही तवज्जो दे रहा है. लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में काफी फ्रॉड भी हो रहा है. इसीलिए जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करें तो इन बातों का रखें खास ध्यान.
(चेक करें साइट असली है या नकली)
Online Shopping जब आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हों तो सबसे पहले यह देखना जरूरी है कि जिस साइट या ऐप से आप शॉपिंग कर रहे हो वह असली है या नकली. क्योंकि अक्सर फ्रॉड करने वाले लोग लोगों को ठगने के लिए नकली और साइट बनाते हैं. जो कि देखने में बिल्कुल असली जैसी नजर आती है. इसलिए जब आप कोई सामान किसी साइट से मंगा रहे हो और उस पर पेमेंट कर रहे हों. Online Shopping
तो पहले यह जांच लें कि वह साइट असली है या नकली, अगर वह नकली होती है तो आपके पैसे उड़ सकते हैं. साइट की ऑथेंटिसिटी जानने के लिए यह चीज जरूर देखें की साइट हमेशा https शुरू हो. और लास्ट में उसमें .in और .com जरूर हो. फेक साइट पर ऑर्डर के लिए पेमेंट करने पर आपकी पर्सनल जानकारी फ्रॉड के पास पहुंच सकती है.
(सेव ना करें पेमेंट डीटेल्स)
जानकार बताते हैं कि अक्सर लोग जब ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो वेबसाइट पर अपनी पेमेंट डीटेल्स से करते हैं जिसमें क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की जानकारी होती है. हालांकि इससे शॉपिंग करने में समय बचता है क्योंकि आपको दोबारा से जानकारी दर्ज नहीं करनी होती. लेकिन ऐसा करने आपके लिए मुश्किल हो सकता है. क्योंकि जब किसी साइट पर कोई हैकर हमला करता है. तो ऐसे में आपकी बैंकिंग डिटेल्स भी खतरे में आ जाती हैं. वह भी हैक हो सकती हैं, जिससे आपका बैंक खाता खाली किया सकता है.