Haridwar News… DM दरबार में ग्रामीणों की फरियाद| पूरी होगी कि नहीं ?| तेग सिंह नारंग की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार
जिलाधिकारी हरिद्वार कमेंद्र सिंह विकास को लेकर बेहद गंभीर हैं। डीएम की लगातार सक्रियता के चलते सुस्त पड़ी सरकारी मशीनरी में करंट दौड़ गया है। इस बार डीएम साहब सीधे गांवां की चैाखट तक पहुंचे और ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं। डीएम साहब ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र ही निरस्तारण किया जाये।
दरअसल, जिलाधिकारी हरिद्वार ने ग्राम टाटवाल वाला में दरबार लगाया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रो के व्यक्तियोँ की प्रार्थना पत्रों को स्वीकार करके समस्याओं के समाधान हेतु कार्य किया गया।
ग्रामीणों द्वारा अपने जमीन के कागजात ट्रांसफर आदि, राशन कार्ड से सम्बंधित ,चकबन्दी चक रोड ,ग्रामीण क्षेत्री में अवैध शराब बेचने वालों पर अंकुश लगाने आदि समस्याओं से जिलाधकारी महोदय को अवगत कराया गया जिलाधिकारी महोदय द्वारा जल्द ही उनकी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया गया ।