Haridwar मेें श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान प्रतियोगिता|Click कर जानिये कब और कहां

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार

हरिद्वार। अध्यात्म चेतना संघ द्वारा द्वारा कल (बुधवार को) ‘श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान प्रतियोगिता’ का आयोजन हरिद्वार जनपद के 17 विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कक्षा 6 से 8 में अध्ययन कर रहे लगभ छ: हजार विद्यार्थी  हिस्सा लेंगे।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम् मीडिया प्रभारी अरुण कुमार पाठक ने बताया कि संस्था ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को श्रीमद्भगवद्गीता का आनलाइन संस्करण तथा माडल प्रश्नपत्र पहले ही उपलब्ध करा दिया है, इसलिये सभी प्रतियोगी पूरी तैयारी तथा पूर्ण उत्साह से इस परीक्षा में भाग लेंगे।


       प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर आज एक बैठक पंचायत भवन पीठ बाजार, ज्वालापुर में आयोजित की गई, जिसमें संस्था की ओर से स्कूलों में निरीक्षण करने वाले प्रतिनिधियों को प्रतियोगिता प्रभारी एम सी काला ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी।


     संस्था के संस्थापक आचार्य करुणेश मिश्र के नेतृत्व में एक सचल दस्ता परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों का दौरा करेगा। आचार्य करुणेश मिश्र के बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को धर्म ग्रंथों तथा संस्कारों के प्रति जागरुक बना कर उन्हें संस्कारवान बनने के लिये प्रेरित करना है।‌ प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थानों के अतिरिक्त प्रत्येक स्कूल के तीन श्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार आगागी 29 दिसम्बर को शुभारम्भ प्वाइंट आर्य नगर ज्वालापुर हरिद्वार में आयोजित होने वाले भव्य गीता महोत्सव में प्रदान किए जाएंगे।

ad12


      बैठक में आचार्य करुणेश मिश्र, भूपेंद्र गौड़, अर्चना वर्मा,  बृजेश शर्मा,  रश्मि धीमान, अशोक गुप्ता, एम सी काला,  प्रदीप सिखौला, श्रेय वशिष्ठ,  हर्ष शुक्ला, शांतनु पाराशर, देव मिश्रा, दीपक पोसवाल, सौरभ सिखौला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *