Uttarakhand News…हरिद्वार के चित्रकार ” लेखक गाँव ” में हुए सम्मानित |Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
हरिद्वार। थानों (देहरादून) में नवसृजित ‘लेखक गाँव’ में स्पर्श गंगा महोत्सव -2024 के अन्तर्गत आयोजित चित्रकला कार्यशाला व प्रदर्शनी के अंतिम दिन सभी प्रतिभागी कलाकारों के साथ-साथ हरिद्वार के तमाम चित्रकारों तथा कार्यशाला व प्रदर्शनी के संयोजक व चेतना पथ के संपादक श्री अरुण कुमार पाठक को केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी श्री चिदानंद मुनि जी महाराज तथा लेखक गाँव के परिकल्पनाकार कवि, लेखक एवं साहित्यकार पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा हरिद्वार लोकसभा के पूर्व सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा सम्मानित किया गया।
हरिद्वार से सम्मानित होने वाले चित्रकारों में शिक्षक दिवस राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अशोक कुमार गुप्ता, सुभाष चन्द्रा, सुबोध कुमार, डा. प्रमोद कुलश्रेष्ठ, डा. पूजा पंवार, चित्रकार जय, संजय जायसवाल, मानसी नामदेव, वृंदा शर्मा, रवि तिवारी, सुदीक्षा सिंह, डा. पुष्पा रानी वर्मा तथा वरुण प्रजापति शामिल थे। सभी मुख्य एवं विशिष्ट अतिथिगण ने कलाकारों को सम्मानित करने के साथ ही चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
इस अवलोकन के दौरान केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने डीपीएस, रानीपुर में कक्षा दस की छात्रा सुदीक्षा सिंह द्वारा बनाई गयी तमिलनाडु की स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी वेलु नचियार के चित्र की विशेषरूप से सराहना की। प्रदर्शनी में हरिद्वार के अलावा देहरादून, पौड़ी, मुजफ्फरनगर, बड़ौत, ऋषिकेश आदि से बड़ी संख्या में अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शित किया था।
प्रदर्शनी के संयोजक श्री अरुण कुमार पाठक व सह-संयोजक व प्रसिद्ध कलाकार जाकिर हुसैन ने बताया कि इस कला प्रदर्शनी से प्रदेश की चित्रकला व कलाकारों एक नयी पहचान एवं नयी दशा व दिशा मिली है। लेखक गाँव में इस प्रकार के सांस्कृतिक, साहित्यिक व विभिन्न कलाओं पर आधारित कार्यक्रम अब आगे भी लगातार आयोजित होते रहेंगे।