Laldhang News..यहां पुलिस चौकी में हुआ ” कन्या पूजन “| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-लालढांग
शुक्रवार को जगह-जगह कन्या पूजन किया गया। शारदीय नवरात्रों के नवमीं तिथि को आस्था व विश्वास के साथ कन्या पूजन किया गया और सकल मनोरथ सिद्ध होने की कामना की गयी।
शारदीय नवरात्रों के नौ दिन आदि शक्ति मां दुर्गा की उपासना व साधना हुयी। इस क्रम में कहीं अष्टमी तो कहीं नवमी तिथि को कन्या पूजन किया गया। मां के दरबार में माथा टेककर सुख-समृद्धि की कामना की गयी।
इसी क्रम में लालढांग पुलिस चैाकी द्वारा कन्या पूजन किया गया । इस अवसर पर जिसमें चैाकी इंचार्ज गगन मैढानी शेर सिंह सिद्धार्थ घड़ियाल आशीष महिला होमगार्ड रिंकी आदि मौजूद रहीं।