Health News…”आपकी सेहत कैसी है ” चिकित्सकों ने जाना स्वास्थ्य का हाल| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार अंगीकृत गांव सुभाष गढ़ ब्लॉक लक्सर में स्वास्थ्य रक्षणं योजना कार्यक्रम के अंतर्गत परिसर निदेशक एवं कार्यक्रम संयोजक ऋषिकुल परिसर प्रो डॉ दिनेश चन्द्र सिंह एवं कार्यक्रम सह संयोजक डॉ शोभित कुमार वार्ष्णेय विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त, ऋषिकुल परिसर हरिद्वार के मार्गदर्शन में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गाँव के 150 बच्चों का एवं आस पास के 100 से अधिक ग्राम वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें अधिकतर रोगी प्रतिश्याय, कास, कृमिविकार, कुपोषण,त्वक विकार, नेत्र विकार मधुमेह, हाइपरटेंशन,एवं विभिन्न जीवन शैली जन्य रोग आदि से पीड़ित पाये गये।इस चिकित्सा शिविर में निःशुल्क विभिन्न औषधियों का वितरण

एवं ब्लड शुगर का परीक्षण किया गया।डॉ प्रवेश तोमर, एसो प्रो एवं विभागाध्यक्ष प्रसूति एवं स्त्री रोग ने महिलाओं एवं बच्चों का परीक्षण किया, डॉ अरुण कुमार असिस्टेंट प्रो. शालाक्य तंत्र द्वारा रोगियों का नेत्र परीक्षण किया एवं परामर्श दिया,साथ ही डॉ प्रियंका शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर स्वस्थ वृत्त विभाग द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी जानकारी दी एवं विभिन्न योग /प्राणायाम क्रियाओं का अभ्यास कराया गया इस हेतु शिविर में आये मरीजों को विभिन्न रोगों से बचाव सम्बंधित जानकारी दी गयीl


इस अवसर पर शिविर सह संयोजक विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त एवं योग डॉ शोभित कुमार वार्ष्णेय एवं स्वस्थवृत्त एवं योग वि. की असिस्टेंट प्रो.(डॉ) प्रियंका शर्मा ने एक्स सोल्जर इंटर कॉलेज, सुभाष गढ़ के बच्चों एवं मरीजों को रोग सम्बंधित परामर्श के साथ सयंमित दिनचर्या,विभिन्न रोगों में पथ्य -अपथ्य की जानकारी,इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योग, प्राणायाम, ऋतु अनुसार संतुलित पोषक आहार आदि को अपनाने की सलाह दी गयी जिससे शरीर सभी प्रकार के रोगों से एवं रोगों के कारण

बैक्टीरिया,वायरसों आदि से लड़ने में सक्षम हो जाता है,अतः सभी को इसका उपयोग करना चाहिए व अन्यों को भी इस पथ्य आहार विहार अपनाने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया। साथ ही बी.ए.एम.एस. बैच 2021 के सभी छात्र /छात्राओं ने ज्ञानवर्धन के लिए स्वस्थवृत्त पाठ्यक्रम में आवश्यक गाँव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं गाँव का सर्वेक्षण कर शैक्षणिक भ्रमण भी किया।
इस अवसर पर एम. डी. स्कॉलर अगद तंत्र विभाग से राशि नेगी एवं सना खालिद; प्रसूति एवं स्त्री

ad12

रोग विभाग से एम. डी स्कॉलर निधि एवं समीक्षा रावत; एम. डी स्कॉलर शालाक्य तंत्र विभाग से ज्योति पंवार एवं मीना; एम. डी स्कॉलर बाल रोग विभाग से प्रियंका मेहरा एवं श्वेता बहुगुणा तथा बी.ए.एम. एस. तृतीय वर्ष बैच 2020 के छात्र /छात्रा दीपक खोलिया, दीपक मण्डल,एवं अनिरुद्ध नामदेव,मेघा और ग्राम सुभाषगढ़(लक्सर ब्लॉक ) के चिकित्सा शिविर संयोजक श्री आर. के. शर्मा एवं ग्राम प्रधान द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *