हिमालयन बुक्सा आदिम जनजाति उत्थान समिति…DM से की भेंट और बतायी समस्यायें| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-लालढांग
हिमालयन बुक्सा आदिम जनजाति उत्थान समिति हरिद्वार के जिलाध्यक्ष विजेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी हरिद्वार कामेंद्र सिंह से शिष्टाचार भेंट की ।
भेंट के दौरान समिति के पदाधिकारियों ने जनजाति लोगो की समस्याओं से अवगत कराया।पी एम जनमन कार्यकम के अंतर्गत बुक्सा जनजाति के पात्र व्यक्तियों को आवास दिलाये जाने के सम्बंध में ,जनजाति के गांव में सोलर लाइट लगाए जाने के सम्बंध में, मोल्हापुरी गांव में स्वतंत्रता संग्राम
सेनानी खुशीराम जी के नाम प्रवेश द्वार बनाये जाने की मांग की हैं।बोक्सा जनजाति की अन्य समस्याओं का भी ज्ञापन जिलाधिकारी को सोपा।प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष क्षितिज कुमार सचिव अनिल कुमार कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह मीडिया प्रभारी पुनीत कुमार संग़ठन सचिव गजेन्द्र सिंह राजवीर चौहान सदस्य अजय,रविन्द्र, अदित्य, संजीत, हरेंद्र, डिम्पल, बलवंत, अवतार,बबलू,आदि थे।