Garhwal News…सात साल के बच्चे को बाघ ने किया घायल| Aiims में चल रहा उपचार| जयमल चंद्रा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल

पहाड़ी क्षेत्रों में वन्यजीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बात कुछ दिनों पहले की ही है। द्वारीखाल विकास खंड के ठांगर गांव निवासी मोहन सिंह के 7 वर्षीय पुत्र को सुबह-सुबह ही घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर घायल कर दिया, बाघ के हमले से बच्चे को गंभीर चोट आई है,

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बच्चे के पिता मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, ये अनुसूचित जाति का गरीब परिवार है,बच्चे का उपचार एम्स अस्पताल ऋषिकेश में चल रहा है ।

ad12


शैलशिल्पी विकास संगठन की द्वारीखाल ब्लॉक कमेटी बहुत जल्दी पीड़ित परिवार से मिलेगी एवम् जो भी सहयोग संगठन से हो पाएगा संगठन करेगा। संगठन शासन- प्रशासन से मांग करता है की शीघ्र ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के लिए बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाय एवम् पीड़ित परिवार को हर तरह से मदद की जाय। आप से भी अपील है कि घायल के इलाज के लिये जो भी संभव हो आगे जरूर आयें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *