Big News…आतिशी होंगी Delhi की नयी CM|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-दिल्ली
देश की राजधानी में चल रहे कयासबाजी के बीच अब नये सीएम का नाम साफ हो गया है। आतिशी दिल्ली की नयी सीएम होंगी। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को यह ऐलान कर दिया है।
दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने और नये सीएम के नाम का दो दिन बाद ऐलान करने की बात कही थी। इसके बाद नये सीएम के नाम को लेकर कयास और अटकलों का बाजार बेहद गर्म हो गया था।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कई नाम शामिल थे। इसमें मौजूदा कैबिनेट के सदस्य आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत के अलावा पूर्वी दिल्ली लोकसभा के प्रत्याशी रहे कुलदीप कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़लान समेत दूसरे नाम भी शामिल थे। लेकिन आतिशी के नाम पर मुहर लग गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को केजरीवाल के आवास पर चली बैठक के बाद यह नये सीएम का नाम सामने आया। साफ हो गया है कि दिल्ली की नयी सीएम आतिशी होंगी। माना जा रहा है कि आतिशी पर मुख्यमंत्री पहले से विश्वास करते थे। सरकार में सबसे ज्यादा 14 मंत्रालय उन्हीं के पास था।