पट्टी डबरालस्यूं में गुलदार का आतंक। द्वारीखाल से जयमल चन्द्रा की रिपोर्ट
CITY LIVE TODAY. MEDIA HOUSE
विगत कई महीनों से द्वारीखाल ब्लॉक की पट्टी डबरालस्यूं के अनेको गांव गुलदार के आतंक से परेशान है। गुलदार कई महीनों से लगातार इस क्षेत्र में सक्रिय है।मवेशियों को लगातार अपना शिकार बनाता आ रहा है। जिस कारण क्षेत्र के पशुपालक भयभीत व डरे हुए है।आये दिन उनके पालतू पशु गुलदार का निवाला बनते जा रहे है।बमोली,जुयालगाव,जुड़,डोबर,खेड़ा आदि अनेको गांवो में गुलदार की सक्रियता लगातार बनी हुईं है।दर्जनों मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है।कहीं गौशाला में घुसकर मवेशियों को मार रहा है, तो कहीं दिन-दहाड़े चुगने गये मवेशियों को निवाला बना रहा है।

पिछले तीन -चार दिनों से बमोली गांव में आतंक मचा रहा है।सबसे पहले चुगने गयी चंद्रमोहन की गाय को दिन दहाड़े मार गिराया।अगले दिन कोमल चंद्र के बकरे को निवाला बना दिया।बीते दिन दोपहर में दिलवर सिंह की गौशाला में पहुँचकर बछड़े को मारकर झाड़ियो में ले गया। पूरा क्षेत्र लगातार गुलदार के डर के साये में जी रहा है। पशुपालक डरे हुए है कि कब उनके मवेशी गुलदार का निवाला बन जाय।
क्षेत्र के पशुपालक बन विभाग से अपील कर रहे है कि उनके मवेशियों को गुलदार के आतंक से बचाने के लिए उचित कदम उठाएं।