Uttarakhand..साहित्यकारों को मिलेगा साहित्य भूषण पुरस्कार| इतनी धनराशि मिलेगी|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड
उत्तराखंड के साहित्यकारों के लिये अच्छी खबर है। हिंदी दिवस पर सरकार ने साहित्यकारों को बड़ी सौगात देने का निर्णय लिया है। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि सरकार साहित्यकारों को
साहित्य भूषण पुरस्कार देगी। पुरस्कार स्वरूप पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। Hindi divas news

दरअसल, राजधानी देहरादून में हिंदी दिवस पर उत्तराखंड राज भाषा संस्थान द्वारा आईआरडीटीए सभागार में आयोजित कार्यक्रम Hindi divas news यह ऐलान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, सरकार ने भाषा के उत्थान व संवर्धन के लिए किए कई काम किए हैं। राज्य में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में हो रही है। Hindi divas newsमुख्यमंत्री ने भाषा संस्थान की पुस्तक उत्तराखंड की लोक कथाएं का विमोचन किया। उन्होंने कविता लेखन में श्रेष्ठ रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।