Haridwar News…16 September को Delhi से “सैल्यूट तिरंगा की यात्रा “| Click की पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार
haridwar ranipur mode रानीपुर मोड़ स्थित जगदीश लाल पाहवा के कार्यालय में सैलूट तिरंगा राष्ट्रवादी संगठन की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता परम पूजनीय स्वामी ललितानंद जी महाराज परमाध्यक्ष भारत माता मंदिर राष्ट्रीय संरक्षक सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रवादी संगठन ने की संचालन सच्चिदानंद शर्मा ने किया
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा अनिल शर्मा राजीव थपलियाल आदि उपस्थित रहे सैलूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा जी ने सैलूट तिरंगा की ओर से आयोजित तिरंगा यात्रा के विषय में सभी को अपना संबोधन दिया उन्होंने बताया 16 सितंबर को दिल्ली से सैल्यूट तिरंगा की यात्रा प्रारंभ होगी जिसमें लगभग ढाई सौ कार होगी और लगभग 1100 लोग भाग लेंगे
यह यात्रा दिल्ली गाजियाबाद मेरठ ,खतौली, मुजफ्फरनगर, मंगलौर ,रुड़की, हरिद्वार होती हुई रायवाला पहुंचेगी रायवाला में उत्तराखंड सरकार के मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहेंगे पूजनीय संतों का सानिध्य व वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद प्राप्त कर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा और यह ऋषिकेश के लिए यात्रा प्रस्थान करेगी 17 सितंबर को 12:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस ऋषिकेश में आयोजित होगा 3:00 बजे सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा सम्मान समारोह में देश के यशस्वी और समाज के क्षेत्र में देशभक्ति की भावना को परवाह करने वाले अनेक मनुष्यों का सम्मान किया जाएगा
उसके पश्चात शाम को सभी मां गंगा की पावन आरती में भाग लेंगे पूजनीय स्वामी चिदानंद मुनि जी महाराज का भी आशीर्वचन सैलूट तिरंगा यात्रा को प्राप्त होगा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने सैल्यूट तिरंगा यात्रा के स्वागत के विषय में सभी को जानकारी दी संजय चोपड़ा जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में सभी का मान सम्मान करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी की पहल को सराहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण बहुत ही सराहनीय कदम है यह भी उन्होंने बताया सैलूट तिरंगा की बैठक में पूजनीय ललित नंद गिरि जी महाराज ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया
इस बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सहित भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के प्रवक्ता अनिल शर्मा उपाध्यक्ष राजीव थपलियाल ,मुनेश त्यागी, मास्टर करतार सिंह अनिल भारतीय, सौरभ सक्सेना, निशांत चंचल, सागर कानपुर, ऋषि पराशर, शिव ,विनायक ,रजत कौशिक विशाल शर्मा, अनुराग, राघव शर्मा आदि उपस्थित रहे