Laldhang News… ” एक पेड़ मां के नाम ” कार्यक्रम Start| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
गाजीवाली में भी एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की शुरूआत हो गयी है। गाजीवाली स्थित आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने इस कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर उन्होंने आमजन से पर्यावरण संरक्षण के लिये आगे आने की अपील की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक ऐसा राज्य हैए जहां के लिए प्रधानमंत्री मोदी स्वयं चाहते हैं कि आने वाले समय में इस राज्य में ऑक्सीजन ही ऑक्सीजन हो। जलागम परिषद के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री रमेश गडिया ने कहा कि एक पेड़ मां के नामए इसलिए रखा गया है कि जो भी व्यक्ति पेड़ लगाए तो वो उस पेड़ को भी अपनी मां की तरह उसका ख्याल रखे।
जिला पंचायत सदस्य बृज मोहन पोखरियाल ने पर्यावरण के महत्त्व में बताया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निरपेंद्र चैधरी ने कहा कि ये अभियान नहींए महाअभियान है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सीमा चैहानए जिला मंत्री आलोक द्विवेदीए सरदार चंचल सिंहए पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय चैधरीए महामंत्री सुरेन्द्र रावतए ग्राम प्रधान गाजीवाली देवेंद्र सिंह नेगीए ग्राम प्रधान रसूलपुर कमलेश द्विवेदीए ग्राम प्रधान श्यामपुर योगेश चैहानए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सजनपुर सुनील पालए पाई चेचीए गजेंद्र पालए मोहन कलूडाए भुवन कालाए योगेश डुंगरियालए नीरज डंडरियाल. सरिता अमोलीए दिनेश बडोलाए तारा सिंह उपस्थित रहे।