Laldhang News.. ” लालढांग ” में ” लाल निशान “| आखिर क्या है मामला| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा
लालढांग।लालढांग बाजार में सड़क पर हुए अतिक्रमण को लेकर लोनिवि हरिद्वार द्वारा बाजार का चिन्हीकरण कर निशानदेही की गई।बुधवार को लोनिवि की टीम ने लालढांग बाजार में सड़क की नप्ति करते हुए दस मीटर सड़क को नापने लगे जिसमे गोले से पांच मीटर एक तरफ नापते हुए सड़क से व्यापारियों की दुकानों के अंदर तक लाल निशान लगा दिए गए।बाजार में अधिकतर दुकानो पर लाल निशान लग गए ।
बाजार मे हुई निशानदेही से लालढांग बाजार के व्यापारियों में हड़कंप मच गया।लोनिवि के अपर सहायक अभियंता जयप्रकाश भट्ट ने बताया कि लालढांग बाजार में दस मीटर की सड़क हैं । गोले से पांच मीटर इधर पांच उधर।लालढांग बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।इसके लिए बाजार में निशानदेही कर दी गयी।इसके बाद जिन लोगो ने अतिक्रमण किया हुआ है।उन्हें नोटिस जारी किया जायेगा जिसमे एक माह का समय दिया जाएगा।