Kawar Yatra 2024…कांवडियों की सेहत का ख्याल| संचालित हो रहे अस्थाई चिकित्सा शिविर| तेग सिंह नारंग की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस, तेग सिंह नांरग की रिपोर्ट


कांवड मेला पूरे लय में है। चारों ओर बम-बम भोले के जयकारों की गूंज है। असीम आस्था व विश्वास के साथ कांवडिये आस्था की डगर पर पग भर रहे हैं। कुल मिलाकर धर्मनगरी सिंदूरी आभा बिखेर रही है। वहीं, प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ व्यवस्था संभाले हुये हैं। स्वास्थ्य महकमे की ओर से विभिन्न जगहों पर अस्थाई चिकित्सा शिविर संचालित किये जा रहे हैं। दवाईयां भी वितरित की जा रही हैं। Dr Anshumali Tripathi (medical officer CHC BHADRABAD)
Dr Kapildev Sharma
Dr Saroj
Dr Deepak
Lokendra chauhan(pharmacist)
Kamal Kumar(ward boy)

ad12

दरअसल, हरिद्वार-कावड़ मेला 2024 जनपद हरिद्वार अस्थाई चिकित्सा शिविर-शंकराचार्य चैक, जिलाअधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में हरिद्वार जिले में विभिन्न स्थान पर अस्थाई चिकित्सा शिविर कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियो की निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए लगाया गया हैं।और अस्थाई चिकित्सा शिविर में मेडिकल ऑफिसर सीएचसी बहादराबाद डॉ0 अंशुमली त्रिपाठी जी व व उनकी टीम व पैरामेडिकल स्टाफ व 24ध्7 एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध हैं। व प्रत्येक अस्थाई चिकित्सा शिविर मे इमरजेंसी के दौरान सभी प्रकार की दवाइयां व सुविधा उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *