Laldhang Samachar..गर्मी ने ” सताया ” और अब पानी ने भी ” रूलाया “| यहां गहराया पेयजल संकट| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
गर्मी के तपिश के साथ ही पानी की किल्लत ने मुसीबतों में खासा इजाफा कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों में ज्यादा बुरा हाल है। मैदानी क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की समस्या होने लगी है। हरिद्वार जनपद के ग्रामीण क्षेत्र लालढांग में भी पानी की किल्लत ने ग्रामीणों की मुसीबतें बढ़ा दी है। लालढांग स्थित बस अड्डा व आसपास के क्षेत्रों में पानी की समस्या गहरा गयी है। ऐसे में ग्रामीण दूषित पानी को विवश है जिससे सेहत पर असर पड़ सकता है।
लालढांग बस अड्े पर पानी की आपूर्ति करने वाली पाइन लाइन कई जगहों पर लीकेज हो रखी है। यहां तक की पानी की टंकी के पास ही बड़ा लीकेज हो रखा है। हैरानी की बात यह है कि इस समस्या को लेकर संबंधित विभाग गंभीर नहीं हैं। ऐसे में ग्रामीण करें भी तो क्या। हालांकि ग्राम प्रधान लालढांग दिनेश कर्णवाल ने संबंधित विभागों तक समस्या पहुंचायी है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। ऐसे में ग्रामीण भारी गुस्से में हैं।