Laldhang Samachar…अवैध खनन के खिलाफ धरना जारी| तो धरने को बीजेपी का भी समर्थन ? |Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

रसूलपुर मीठीबेरी ग्राम पंचायत के डंडियांन वाला गांव रवासन नदी के किनारे चल रहा धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।दूसरे दिन धरने को समर्थन देने भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष पवन पन्त पँहुचे।शनिवार को दूसरे दिन भी ग्रामीण सवेरे से ही धरना स्थल पर पहुँच कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

क्षेत्र पंचायत सदस्य पिंकी सैनी के नेतृत्व में अवैध खनन के विरोध में चल रहे धरने को लेकर भाजपा लालढांग मण्डल किसान मोर्चे के महामंत्री पंकज चमोली ने कहा कि जब तक खनन पूरी तरह से बन्द नही हो जाता धरना जारी रहेगा।भाजपा मंडल महामंत्री सुरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि जब तक प्रशासन से कोई अधिकारी आकर लिखित आश्वासन नहीं देता तब तक धरना जारी रहेगा।एवम अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही न होने पर आंदोलन और तेज कर दिया जाएगा।

ad12

डंडियान वाला रवासन नदी में पिछले एक माह से खनन चल रहा था ।ग्रामिणो द्वारा प्रशासन से बार बार मांग की जा रही थी कि रवासन नदी में चल रहे खनन में मशीनो से न होकर मजदूरों द्वारा किया जाना चाहिए। अवैध खनन पर रोक लगनी चाहिए।लेकिन कार्यवाही न होते देख ग्रामीण शुक्रवार से धरने पर बैठ गये।शुक्रवार को राजस्व उप निरीक्षक ने मौके पर पहुँच कर खनन तो बन्द करा दिया।लेकिन ग्रामिणो की मांग हैं की नदी में चल रहे अवैध खनन को पूर्णत बन्द किया जाना चाहिये।धरने में शनिवार को मण्डल अध्यक्ष सीमा चौहान, नन्द किशोर सैनी, सरिता अमोली,विनोद पोखरियाल, मोहित चौधरी,सीमा देवी, तारा सिंह,अर्जुन सिंह ,धर्मवीर सिंह,भान सिंह,बलविंदर सिंह,पवन,वीरेन्द्र सिंह, गोपाल, ओमप्रकाश आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *