Laldhang Samachar…अवैध खनन के खिलाफ 4th दिन भी धरना जारी| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार
अवैध खनन के खेल के खिलाफ ग्रामीणों का धरना थमने का नाम नहीं ले रहा है। लालढांग क्षेत्र में ग्रामीण कथित अवैध खनन के खिलाफ मुखर हो रखे हैं। तीसरे दिन के बाद सोमवार को चैाथै दिन भी धरना जारी रहने का समाचार है।
File photo
मिली जानकारी के अनुसार, रसूलपुर मीठीबेरी ग्राम पंचायत के डंडियांन वाला गांव रवासन नदी के किनारे चल रहा धरना सोमवार को चैाथे दिन भी जारी है। इससे पहले रविवार को तीसरे दिन भी धरना चला था। सोमवार को बीडीसी पिंकी सैनी के नेतृत्व में धरना जारी है।