World Environment Day….विश्व पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प| कमल उनियाल की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस…World Environment Day


विश्व पर्यावरण दिवस पर उत्तराखंड में भी जगह-जगह कार्यक्रम हुये हैं। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। आमजन से भी पर्यावरण संरक्षण के लिये आगे आने का आह्वान किया गया। World Environment Day


इसी क्रम में इसी के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिविल जज कोर्ट लैन्सडौन, भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन, छावनी परिषद लैन्सडौन, अभ्युदय परिवार संस्था लैन्सडौन एवम बालिका इंटर कालेज के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी आयोजित की गयी। इस अवसर स्वच्छता अभियान अभियान के तहत टीप एन टाप, भुला ताल, छावनी परिषद से लेकर कालेश्वर महादेव मंदिर स्वच्छता और जागरुकता अभियान चलाया गया| World Environment Day


तथा नागरिको से पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक का प्रयोग को बंद करने की अपील की गयी। इस मौके पर मुख्य अतिथि सुश्री प्रिया शाह सिविल जज लैन्सडौन ने कहा यदि समाज हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाने लगे तो पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण मृदा संरक्षण को बल मिलेगा। भूमी संरक्षण वन प्रभाग की प्रभागीय वना अधिकारी स्पर्श काला ने विश्व पर्यावरण दिवस के पावन मौके पर कहा पेड पौधे लगाना पर्यावरण के लिए अति आवश्यक है। World Environment Day

जंगलो को आग से बचाने तथा पेडो के संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा सबकी सहभागिता से वनो को सुरक्षित संरक्षित बनाने के लिए साथ मिलकर सहयोग करना होगा। इस अवसर पर उन्होने मुख्य अतिथि के साथ पौधा रोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। World Environment Day

ad12

इस मौके पर उप प्रभागीय वना अधिकारी प्रशान्त हिन्दवान, छावनी परिषद के इन्सपेक्टर अमित मिश्रा, अभ्युदय परिवार संस्था की अध्यक्षा कुमारी भावना, वर्मा, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य बिमला डियूंडी, वन विभाग के वन दरोगा हरक सिंह दानू, चंडी प्रसाद सहित बालिका इंटर कालेज के शिक्षिका सहित छात्र छात्राये उपस्थित रहे। World Environment Day

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *