Parth Sarathi Higher Secondary School चम-चम-चम चमके हितेश, ईशु व प्रियंका| मनीता रावत की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-मनीता रावत, हरिद्वार


उत्तराखंड बोर्ड का घोषित रिजल्ट से उत्तरी हरिद्वार स्थित Parth Sarathi Higher Secondary School के छात्रों ने भी कमाल कर दिखाया है। इस स्कूल के हितेश शर्मा ने लगभग 91 प्रतिशत अंक लाकर के स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल के परीक्षा परिणामों में 90 प्रतिशत अंकों के साथ ईशु राणा ने दूसरा और प्रियंका ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। छात्रों की इस कामयाबी से विद्यालय परिवार गद्गद् है।

ad12


सिटी लाइव टुडे मीडिया हाउस से बातचीत करते हुयेParth Sarathi Higher Secondary School की प्रधानाचार्य ऋतु भादूला ने कहा कि सभी बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि पार्थ सारथी स्कूल समाज में 25 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहा है। हर वर्ष हमारे अध्यापक एक नए चैलेंज को लेते हुए हर बच्चे पर मेहनत करते हैं जिसका परिणाम बेहतरीन हो करके आता है और इससे बच्चों का मनोबल भी बढ़ता है और उज्जवल भविष्य बनने की संभावनाएं भी बढ़ती है। इस बार हमारे स्कूल में हितेश शर्मा ने 91 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया उसके बाद द्वितीय स्थान 90 प्रतिशत अंक हासिल कर यीशु राणा ने स्कूल का नाम रोशन किया है और साथ ही तीसरे स्थान पर 90 प्रतिश अंकांे के साथ प्रियंका आई मैं इन सभी के साथ साथ और जितने भी बच्चे हैं उन सभी को शुभकामनाएं देती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *