Pauri News..बांजखाल में धर्म-अध्यात्म की जय-जयकार| श्रीमद् भागवत कथा|जगमोहन डांगी की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जगमोहन डांगी, कल्जीखाल
विकास खंड कल्जीखाल ग्राम डांगू के बांजखाल कस्बे में इन दिनों धर्म-अध्यात्म की ज्ञान सरिता प्रवाहित हो रही है। बड़ी संख्या में आस्थावान लोग भक्ति रस में डूबकर मानव कल्याण की प्रेरणाा का संकल्प ले रहे हैं। कथावाचक अनशी खंतवाल कथा का श्रवण करवा रहे हैं। कुल मिलाकर बांजखाल में इन दिनों धर्म-अध्यात्म की जय-जयकार हो रखी हैं। अगर आप भी आसपास के रहने वाले हैं तो जरूर इस कथा का पुण्य हासिल कीजियेगा। चलिये अब आपको खबर पर ले चलते हैं।
स्थित सेवानिवृत्त शिक्षक शिव सिंह पटवाल के निवास स्थान पर उनके द्वारा अपने माता पिता एवं समस्त पित्रों की मोक्ष प्राप्ति के लिए सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा, ज्ञान, यज्ञ का आयोजित किया जा रहा है। कथा के चतुर्थ दिवस पर व्यासपीठ से कथा वाचक आचार्य अनीश खंतवाल ने कहा की श्रीमद भागवत कथा ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य और दशा को दर्शाती है। इस लिए जहां भी भागवत कथा होती है उस क्षेत्र में सुख समृद्धि और खुशाली का वातावरण रहता है
उन्होंने कहा की कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब इसे हम अपने जीवन में धारण करें श्रीमद भागवत कथा का आज रविवार को चतुर्थ दिवस पर कथा सुनने भारी संख्या में आस पास गांवो के भक्तगण पहुंचे क्योंकि आज व्यास जी द्वारा भक्तो को भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव तक कथा का श्रवण कराया गया श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने वालो में मुख्य स्रोतों में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह असवाल, अधिवक्ता संजय कुकरेती, अधिवक्ता कमल बमराड़ा,अधिवक्ता महेश बलूनी,अधिवक्ता अभिषेक सजवान,रश्मि पटवाल आदि की मौजदूगी
रही कथा आयोजन में कुल पुरोहित की भूमिका में मुकेश नैथानी,मनोज नैथानी,रोहित काला और सहयोगी पण्डित मंडली में नीरज डुकलाण,मनोज जुगरान(प्रधान) मनोज बुडाकोटी,सचिंदानंद कोठरी,कथा आयोजन में सहयोगककर्ताओ में संजय पटवाल,सुरजीत पटवाल,तेजपाल सिंह,राकेश,अनूप पटवाल आदि की मौजूदगी रही। वही ग्राम पाली में सेवानिर्वित प्रधान अध्यापक श्री सत्ते सिंह नेगी के आवास पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ हवन पूजा एवं विशाल भंडारा के साथ समापन हो गया है।