Uttarakhand News….सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को राष्ट्रीय कांफ्रेंस में स्थान|Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड-देहरादून

देहरादून । सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को बुद्धिजीवियों की राष्ट्रीय कांफ्रेंस में उत्तराखंड से स्थान दिया गया है/

राजधानी देहरादून के डीएवी डिग्री कॉलेज के ओएनजीसी ऑडिटोरियम में आज से भारतीय ज्ञान परंपरा पर राष्ट्रीय गोष्ठी प्रारंभ हो गई है, गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने कहा कि उत्तराखंड ज्ञान की धरती है और उस पर भारतीय ज्ञान परंपरा पर राष्ट्रीय कांफ्रेंस होना बहुत गौरव का विषय है।

विज्ञान धाम यू कास्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने कहा कि भारतीय ज्ञान की परंपरा अति प्राचीन है इसलिए हमारे वेद और शास्त्रों का वैज्ञानिक आधार है ,ज्योतिष के आधार पर जो भविष्यवाणी होती है वह पूर्ण रूप से वैज्ञानिक आधार लिए हुए हैं, इस प्रकार के प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा का संरक्षण बहुत आवश्यक है।

सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि भारतीय ज्ञान के मूल में वेदों और शास्त्रों का ज्ञान है, और उससे ही विज्ञान का उद्भव हुआ है, इसलिए हमें उन प्राचीन परंपराओं का संरक्षण करना होगा तब ही देश विश्व गुरु बन सकता है।

ad12

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री भगवती राघव, प्रोफेसर सुनील कुमार प्रोफेसर सुनील कुमार, डॉ जगदीश प्रसाद, डॉ राखी उपाध्याय , प्रोफेसर आईपीएस नेगी, प्रोफेसर अनुपम शर्मासहित देश के विभिन्न राज्यों से विभिन्न विषयों के विद्वान प्रतिभाग कर रहे हैं, यह राष्ट्रीय कांफ्रेंस 24 और 25 में दो दिन तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *