Garhwal News…यहां लगी आग| कार, मोटर साइकिल भी जलकर ” स्वाहा “| कमल उनियाल की Report
सिटी लाइव टुडे, कमल उनियाल, द्वारीखाल
गर्मियों का सीजन पीक पर है और जंगलों पर खतरा मंडराता जा रहा है। दावानल की घटनायें चिंता बढ़ा रही हैं। वन संपदा की हानि चिंता का सबब बनी हुयी है। अपने पौड़ी जनपद के द्वारीखाल क्षेत्र में एक बार फिर आग ने कहर बरपा दिया।
बताया जा रहा है कि मटियाली रेंज के अंतर्गत लंगूर पल्ला तीन के ग्राम दिउसा के सिविल तथा नाप खेतो में किसी शरारती तत्वों ने आग लगा दी देखते देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया जिसमे सड़क में खड़ी एक बोलोरो पिक अप और एक मोटर साईकिल आग के चपेट में आकर जल गयी।
सूचना मिलने पर वनक्षेत्र अधिकारी विशन दत्त जोशी ने वनकर्मियो को मौके पर भेजा जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणो तथा फायर फायटरो की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वनक्षेत्र अधिकारी विशन दत्त जोशी ने कहा आग लगाकर छोडने वाले हमारी वन संपदा तथा पर्यावरण को बडा नुकसान पहुँचा रहे हैं इसका खामियाजा हरे पेड पौधे से लेकर निहीर बेजुबान जानवरो को भुकतना पड रहा है। उन्होंने रेखीय विभागों राजस्व पुलिस, रेगुलर पुलिस से वनाग्नि को रोकने के लिए सहयोग की अपील की है।