Uttarakhand News..यहां धधकने लगी आग की ज्वाला और फिर Click कर जानिये क्या हुआ| कमल उनियाल की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
गर्मी ने उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में अभी पूरी तरह दस्तक भी नहीं दी, पर वनाग्नी पेड पौधे और जंगली जानवरों के ठिकानो के लिए अभिशाप बन गयी है। आग से पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
विकास खंड द्वारीखाल के वन क्षेत्र लंगूर वल्ला चार के वन क्षेत्र में आग का तांडव देखने को मिला पर विभागीय वन कर्मियो ने सतर्कता दिखाते हुये आग पर नियन्त्रण कर बडी घटना होने से बचाया। वनक्षेत्र अधिकारी विशन दत्त जोशी ने बताया भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन लगातार आमजनो और ग्रामीणो को आग से बचाव के लिए जागरुक कर रहा है। और बताया कि विभाग की टीम कंट्रोल वर्निग वनाग्नी की घटना को रोकने का प्रयास में जुटी है।
वनक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि अगर कोई असामाजिक तत्व जानबूझ कर आग लगाने की घटना मे दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बेजुबान प्राणीयों और हरे भरे पेडो को आग से बचाने के लिये सभी लोगो का सहयोग मांगा। वनकर्मी हनुमन्त प्रसाद, रमेश गुसांई, संजय कंडारी नोमान अली गोपाल सिह अपने अपने क्षेत्र में आग से वनसंपदा को बचाने के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं।