Uttarakhand News..यहां धधकने लगी आग की ज्वाला और फिर Click कर जानिये क्या हुआ| कमल उनियाल की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

गर्मी ने उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में अभी पूरी तरह दस्तक भी नहीं दी, पर वनाग्नी पेड पौधे और जंगली जानवरों के ठिकानो के लिए अभिशाप बन गयी है। आग से पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।


विकास खंड द्वारीखाल के वन क्षेत्र लंगूर वल्ला चार के वन क्षेत्र में आग का तांडव देखने को मिला पर विभागीय वन कर्मियो ने सतर्कता दिखाते हुये आग पर नियन्त्रण कर बडी घटना होने से बचाया। वनक्षेत्र अधिकारी विशन दत्त जोशी ने बताया भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन लगातार आमजनो और ग्रामीणो को आग से बचाव के लिए जागरुक कर रहा है। और बताया कि विभाग की टीम कंट्रोल वर्निग वनाग्नी की घटना को रोकने का प्रयास में जुटी है।

ad12


वनक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि अगर कोई असामाजिक तत्व जानबूझ कर आग लगाने की घटना मे दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बेजुबान प्राणीयों और हरे भरे पेडो को आग से बचाने के लिये सभी लोगो का सहयोग मांगा। वनकर्मी हनुमन्त प्रसाद, रमेश गुसांई, संजय कंडारी नोमान अली गोपाल सिह अपने अपने क्षेत्र में आग से वनसंपदा को बचाने के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *