Pauri News…द्वारीखाल से कल्जीखाल के इस गांव पहुंची बारात और लग गयी आग| जानिये वजह| जगमोहन डांगी की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जगमोहन डांगी, पौड़ी गढ़वाल
शादी है तो बाराती व घराती नाचेंगे ही। वो कहते हैं ना कि आज मेरे यार की शादी है। आखिर हो क्यों ना। खुशी का माहौल है। लेकिन यहां बारात जैसे दुल्हन के गांव पहुंची यहां कुछ ऐसा हो गया कि सबकी सांसे थम गयी। खुशी से झूमते-नाचते बाराती ने पटाखे भी जलाये और अनार भी। बस यहीं गड़बड़ हो गयी। आग लगी गयी और सबकी सांसे थम गयी। बारातियों व घरातियों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया और बमुश्किल देर रात आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी विकास खंड कल्जीखाल के बुटली गांव में वीरवार को द्वारीखाल विकास खंड से बारात आई थी जैसे ही बारात गांव में पहुंची बारातियों ने अनार जलवाया जिसकी चिंगारी झाड़ीयों में चली गई थोड़ी देर बाद देखते ही देखते आग विकराल धारण कर लिया आग बुझाने स्वयं भी बारातियों एवं घरातियों ने भरपूर प्रयास किया लेकिन आग इतनी विकराल हो गई की बाराती एवं घराती सभी ने सबसे पहले टैंट आरसी उत्तरा और आग बुझाने में लग गए यह तक की दूल्हा दुल्हन की जय माला तक नही हुई थी
आनन फानन में टैंट भी उतरना पड़ा आग सारे गांव की परिक्रमा करने लगी जिधर जिधर हवा का झोंका तो उधर रखने लगी ग्रामीण पीने के लिए रखा हुआ पानी आग बुझाने में उपयोग कर दिया लेकिन आज आगे बढ़ती गई और देर शाम तक आग ने पूरा गांव अपनी चपेट में ले लिया था इस आगजनी में ग्रामीणों की ईंधन की लकड़ी और चारा पत्ती जल गई बुटली गांव में हर साल आग लगती है क्योंकि यह गांव एक धार है। दोनों तरफ से हवा का रुख ऊंचाई की ओर होती है जिस कारण गांव के नीचे दाएं बाएं कहीं भी आग लगे तो पूरा गांव चपेट में आ जाते हैं।