Laldhang के इन भाजपाईयों ने TSR से मुलाकात|Click कर जानिये क्या है मामला| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा-लालढांग
लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने के बाद सियासी मौसम गरम होने लगा है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा ने इस बार पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी घोषित किया है। सो, तैयारियां भी तेज होने लगी हैं।
हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र के भाजपाईयों में भी खासा उत्साह बना हुआ है। लालढांग के भाजपाईयों ने पूर्व सीएम रावत के आवास पर पहुंचकर रातव को शुभकामनायें दी हैं। इस अवसर पर टीएसआर के साथ वार्ता और मुलाकात भी हुयी है।
इस मौके पर जिसमे ब्लॉक प्रमुख बाहदराबाद ,श्रीमतीआशानेगी जी ,डोईवाला विधायक रुश्रीबृजभूषणगैरोलाजी, गंगोत्री विधायक सुरेश चैहन जी,बालम नेगी जी, बलवंत पंवार जी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक रावतजी , उत्तम रावतजी ,विजय रावत जी, आदि उपस्थित रहे।