Haridwar News…गुरू के पंच प्यारों की अगुवाई में हुयी अरदास| लगाया लंगर| विशाल भारद्वाज की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, विशाल भारद्वाज, हरिद्वार

गुरु द्वारा गुरू नानक दरबार सजनपुर पीली जिला हरिद्वार उत्तराखंड में गुरुद्वारा साहिब में मंगलवार को धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश आयोजन किया गया। जिसमें हरिद्वारी चोक से गुरुद्वारा साहिब तक गांव की सभी संगत ने झाड़ू से सड़कों की सफाई करके बहुत सत्कार व धूम धाम से बैंड बाजे व पंज प्यारो की अगवाही में गुरू ग्रंथ साहिब आगमन पर स्वागत किया । वाहेगुरू वाहेगुरू सिमरन का उच्चारण किया व गुरबाणी का उच्चारण किया व बोले सो निहाल के जयकारों से संगत में भारी उत्साह देखने को मिला।

ad12


गुरुद्वारे साहिब में गुरू ग्रंथ साहिब जी आगमन उपरांत श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किया गया जिसमें ज्ञानी लाखन सिंह जी गुरुद्वारा बंगला साहिब वालो ने सरबत्र के भले के लिए अरदास व कथा वख्यान की गई व कड़ाह प्रसाद की देग बांटी गई व चाय समोसे का लंगर वितरण किया गया जिसमें सरदार सोहन सिंह सरदार सुरेंदर सिंह व सरदार सुखबीर सिंह जी ने बताया गुरुद्वारा साहिब में सबसे ज्यादा सहयोग वीना त्रिखा अमत्रा होटल व ज्ञानी महेश सिंह टाट वाला व समूह संगत का भारी व पुरजोर समर्थन रहा जिसमें सभी इलाका निवासी संगत ने सहयोग किया व तन मन धन से सेवा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *