लोक सभा चुनाव @ 6 वारंटी Arrest |अभी और भी खाकी के रडार पर| विकास श्रीवास्तव की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-विकास श्रीवास्तव
चुनावी माहौल के सियासी रंग भी दिखने लगे हैं। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं तो नेतानगरी में भी सारी गरमाहट है। खाकी भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। हथियार जमा करने की अपील की गयी है तो वारंटियों को भी धर-दबोचा जा रहा है। हरिद्वार में कनखल थाना पुलिस ने 6 वारंटी दबोचे गये हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
मीडिया को जारी जानकारी में बताया गया है कि जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आगामी चुनाव को सकुशल संपन्न करने के दृष्टिगत के गैर जमानती वारंट की तामील किए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । दिनांक 17.03.2024 को कनखल पुलिस द्वारा न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्ट की तामील करते हुए कनखल पुलिस द्वारा 06वारण्टी अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार वारण्टी
1-रवि पुत्र गोपाल निवासी बडा उदासीन अखाडा थाना कनखल हरिद्वार
2- सुन्दर कुमार पुत्र प्रेमराम नि0 कस्तूरी एन्कलेब कनखल हरिद्वार
3- आशीष शर्मा पुत्र स्व0 सुरेश शर्मा नि0 ईमली मोहल्ला लाटोवाली थाना कनखल हरिद्वार
4- बिजेन्द्र सिहं पुत्र समय सिहं नि0 88 सर्वप्रिय बिहार कनखल हरिद्वार
5- दीपक राना पुत्र स्व0 शिव प्रसाद नि0 घण्टा कोठी सन्यास रोड कनखल हरिद्वार
6- श्रीमती शालनी पत्नी मोहित नि0 गली न0 3 फेस 3 गणपतिधाम जगजीतपुर
पुलिस टीम
1- उ0 नि0 भजराम चौहान
2- उ0नि0 चरण सिहं चौहान
3- का0 धनराम शर्मा
4- अ0उ0नि0 सुल्तान सिहं
5- का0 481 अरविन्द
6- का0 965 संजू सैनी